स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है इसके साथ ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया है। अफगानिस्तान की जीत के हीरो गुलबदीन नायब रहे जिन्होंने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट झटके।
अफगानिस्तान ने जीत के साथ ही उन्होंने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को भी जिंदा रखा है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से है और अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सफर शायद यहीं खत्म हो जाएगा। जबकि अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा मौका है क्योंकि उनका अगला मैच बांग्लादेश के साथ हो होना है।
वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन सैंट विंसेंट में खेले गए ग्रुप ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही भारी पड़ा और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्ला गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम केवल 148 रन ही बना सकी।

इसके बाद 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हुआ। टीम के जल्दी विकेट गिरने के बाद क्लैंप मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर परी को सामान लेने की कोशिश की लेकिन गुलबदीन की गेंदबाजी और नूर अहमद की शानदार फील्डिंग की मदद से ग्लेन मैक्सवेल आज तक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए उसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और ऑस्ट्रेलिया 21 रनों से मैच हार गई।