ब्यूरो। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग टाटा आईपीएल के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में क्रिकेटरों की मंडी सजने में कुछ की घंटे बाकी है। कल दोपहर 12 बजे दुबई के ऐतिहासिक शहर के कोको-कोला एरिना में आईपीएल 2024 के लिए मिनी एक्शन में 77 खिलाड़ियों की तलाश के लिए बोली लगेगी। जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी और 47 खिलाड़ी भारतीय होंगे। इन 77 खिलाड़ियों की तलाश के लिए 334 खिलाड़ियों ने खुद को ऑक्शन टेबल पर रखा है जिन पर आईपीएल 10 टीमों के मैनेजमेंट की बोली लगाएंगी।
इस बार के आईपीएल में खास बात यह है कि दुर्घटना में आई चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर रहे ऋषभ पंत भी दुबई में दिल्ली मैनेजमेंट के साथ ऑक्शन टेबल पर मौजूद होंगे। जिससे सब जाहिर है कि 1 साल से क्रिकेट से दूर रहने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से वापसी करने को तैयार हैं। वहीं अगर बजट की बात की जाए तो दुबई में होने वाले मिनी ऑप्शन में गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड रुपए, कोलकाता के पास 32.7 करोड रुपए चेन्नई के पास 31.4 करोड रुपए, दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 28.95 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन टेबल पर होगी। इसके अलावा लखनऊ सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस भी अपने पर्स अमाउंट के साथ मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेंगी।
आईपीएल ऑक्शन के लिए दुबई के कोका-कोला एरीना में होने वाले मिनी ऑक्शन की लाइव कवरेज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसे जिओ सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जा सकता है यानी क्रिकेट फैंस के लिए दुबई में होने वाला मिनी ऑक्शन लाइव देखा जा सकता है।