देहरादून। सोमवार को मिलावटी आता खाने से 350 से ज्यादा लोगों के बीमार होने के बाद आखिरकार एफडीए की नींद टूट गई है एफडीए ने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भारती 1500 से ज्यादा दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को नोटिस दिया है जबकि इन दुकानों पर मिले मिलावटी दूषित कुट्टू के आटे को भी नष्ट किया गया है।
वहीं दूषित कुट्टू के आटे के सेवन की वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के प्रकरण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। यह समिति तीन दिन के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह, अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन होंगे। अन्य सदस्यों में राजेंद्र सिंह रावत, उपायुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सतर्कता सह अभिसूचना शाखा के अधिकारी तथा महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा नामित दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ मंगलवार को प्रदेशभर में दुकानों और खाद्य गोदामों में छापेमारी की। एफडीए की टीमों ने सभी 13 जनपदों में अब तक पंद्रह सौ से अधिक दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 100 से अधिक सैंपल लिए गए और दो दर्जन से अधिक दुकानों को नोटिस थमाए गए हैं इसके साथ ही मिलावटखोरी के खिलाफ जनता को भी जागरूक किया जा रहा है।
देहरादून में 100 किलो आटा नष्ट
राजधानी देहरादून में निरीक्षण के दौरान 21 प्रतिष्ठानों में कुट्टू का आटा विक्रय हेतु नहीं पाया गया, केवल गोयल आटा चक्की, रेस्ट कैंप में पैक्ड कुट्टू का आटा बिक्री पर था, जिसका नमूना जांच के लिए लिया गया। जांच दल ने करीब 100 किलो दूषित कुट्टू के आटे को जब्त कर कारगी ट्रेचिंग ग्राउंड में नष्ट कर दिया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।