स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 8 विकेट झटके जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी के बाद दो विकेट भी अपने नाम किए। जबकि दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं और पहली पारी की लीड की आधार पर भारत की कुल लीड 308 रनों की हो गई है।
बल्लेबाजी के बाद भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन 336 रनों पर छह विकेट गवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपने पहले पारी के स्कोर में केवल 40 रन ही जोड़ पाई। टेस्ट के पहले दिन शतक बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन 113 और रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद पूरी टीम 376 रन पर ऑल आउट हो गई लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और पूरी टीम 48 वें ओवर में 149 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।