देहरादून। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व अयोध्या से अक्षय वितरण टोली के सदस्य देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अयोध्या से लाया गया पूजित अक्षत श्री राम मंदिर चित्र और निमंत्रण पत्रक देकर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अक्षय वितरण टोली के सदस्य चंद्रगुप्त विक्रम, ज्ञानेश, गोविंद, सतीश, नीरज गौड़ और टोली के अन्य सदस्यों ने मुलाकात की ओर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र भेंट किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान श्री राम 22 जनवरी को अयोध्या धाम के नव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। जिसके लिए पूरा देश में धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा भी निकल जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रभु श्री राम लाल को भव्य मंदिर में विराजमान होते हुए पूरी दुनिया देखने वाली है और उनका सौभाग्य है कि वह खुद इस पल के साक्षी बनेंगे।