देहरादून। मानसून सीजन के बाद प्रदेश में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश के हिस्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों के चिकित्साधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी नीति पर काम करने और जन जागरूक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं जबकि महानिदेशक स्वास्थ्य को सभी जनपदों में डेंगू रोकथाम को लिए चलाए जा रहे अभियान की मॉनिटिरिंग करने को कहा गया है।
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश में डेंगू के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार लगातार काम कर रही है जिसके कारण इस वर्ष डेंगू अभी तक नियंत्रण में है लेकिन फिर भी सभी को सावधानी बरतने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर डेंगू संक्रमण के केस सामने आए हैं इसीलिए सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि अपने आसपास पानी न जमा होने दें और लार्वा को पनपने ना दें।
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन और रेखीय विभागों को साथ मिलकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलाने और जनपद स्तर पर डेंगू की रोकथाम के लिए माइक्रोप्लान तैयार करते हुए विभागीय टीमों का गठन करके प्रत्येक नगर व वार्ड में जन जागरूकता अभियान चलाने, फॉगिंग, इनडोर स्पेस स्प्रे, अंतर्विभागीय समन्वय बैठक करके प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसमे आशाओं, अतिथि शिक्षकों और डेंगू वॉलियंटर्स की सहभागिता भी निर्धारित की गई है।