हरिद्वार। संभागीय परिवहन विभाग से नाराज ऑटो रिक्शा व विक्रम महासंघ, पंचपुरी टेम्पो ट्रैवल्स यूनियन, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनि, टाटा सूमो यूनियन, टैक्सी-मैक्सी यूनियन, हरिद्वार लग्जरी कोच वैलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में सौंपने, 15 साल पूरी कर चुके वाहनों के सीएनजी परमिट जारी करने और ई रिक्शा की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने की मांग की गई।
हरिद्वार के सैनी आश्रम में आयोजित बैठक में मौजूद ऑल
इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने हरीद्वार और रुड़की में बने सरकारी फिटनेस सेंटर को बंद करके खोले जा रहे निजी फिटनेस सेंटर को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि फिटनेट सेंटर निजी हाथों में सौंपना बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है क्योंकि फिटनेस सेंटर के निजी हाथों में जानें से भ्रष्टाचार बढ़ेगा उन्होंने नए परमिट की व्यवस्था पर भी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने परिवहन विभाग से मांग की है कि जिन वाहन स्वामियों के परमिट 15 वर्ष से पुराने हो चुके हैं उन्हें ही नए परमिट दिए जाएं। जिनके वाहन 15 वर्ष पुराने हो चुके हैं।
इसके साथ ही आदेश सैनी सम्राट ने शहर में लगातार बढ़ रही ऑटो, ई रिक्शा की अनियमित संख्या को भी नियंत्रित करने की मांग की है उन्होंने कहा कि शहर में ऑटो ई रिक्शा की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है इसीलिए परिवहन विभाग को इस तरफ ध्यान जरूर देना चाहिए। जिससे वाहन स्वामियों और वाहन चालकों के रोजगार पर असर न पड़े। वहीं संजय सिंह एवं गिरीश भाटिया ने भी उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार एवं रूड़की में सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद करके बहादरबाद में निजी फिटनेस सेंटर खोले जाने का विरोध किया है। राजेश भट्ट ने कहा कि हरिद्वार में लगभग 8 हजार ई रिक्शा पंजीकृत हैं और 2 हजार ई रिक्शा अवैध रूप से चल रहे हैं जिसका परिवहन विभाग संज्ञान लेना चाहिए।
सनी आश्रम में हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए सभी परिवहन व्यवसाईयों ने एकमत होकर परिवहन विभाग से मांग करते हुए कहा कि अगर उनकी मांग समय से नहीं मांगी गई तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। बैठक में सुरेश कुमार राणा, राजेश भट्ट, सुरेंद्र सिंह यादव, जमकेश गिरी, राजेंद्र प्रसाद, कुलदीप सैनी, नरेश शर्मा आदि ने भी विचार रखे और अपनी आगे की रणनीति पर भी चर्चा की।