देहरादून। 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हो रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ उत्तराखंड में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ एक वर्चुअल बैठक में इस यात्रा की तैयारी के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों से जगह-जगह स्क्रीन लगाकर अंकित भंडारी की मां का जारी वीडियो जनता को दिखाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 9 जनवरी को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अंकित भंडारी के माता-पिता द्वारा लगाए गए आरएसएस और भाजपा के एक बड़े नेता पर लगाए आरोपों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने के लिए ज्ञापन सौंपने के भी निर्देश दिए गए हैं।

14 जनवरी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर इंफाल से अपनी 6713 किलोमीटर की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जिसके साथ उत्तराखंड में भी अंकिता भंडारी न्याय यात्रा की शुरुआत होगी जो 14 से 16 जनवरी तक चलेगी। कांग्रेस की तैयारी है कि आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले जनता के बीच महिलाओं पर उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के साथ अंकिता भंडारी के गुनहगार वीआईपी के नाम के खुलासे की वायरल अंकिता भंडारी की मां के वीडियो को जनता के बीच लेकर जाए।