सैन्यधाम में बनेगी अनुपम खेर की अगली सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म, लोकेशन तलाशने देहरादून पहुंचे अनुपम खेर

ब्यूरो। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महानिदेशक सूचना विभाग बंशीधर तिवारी ने रविवार को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्प ब्रह्मकमल की अनुकृति और शॉल देकर उनका स्वागत किया। अभिनेता अनुपम खेर अपनी एक नई फिल्म की लोकेशन की तलाश के सिलसिले में उत्तराखंड दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून के इंदिरा नगर में अनुपम खेर अपनी आने वाली एक फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं इसी शूटिंग लोकेशन पर बंशीधर तिवारी और अनुपम खेर की मुलाकात हुई है।

इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर लैंसडाउन क्षेत्र में भी लोकेशन रेकी कर चुके हैं। खबर है कि अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म की 90% शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग डेस्टिनेशन पर होने वाली है जो 2024 में अप्रैल महीने में उत्तराखंड के लैंसडाउन से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसकी शूटिंग के लिए उत्तराखंड में अलग-अलग लोकेशन की रेकी की जा रही है।

मुलाकात के दौरान बंशीधर तिवारी ने अनुपम खेर को उत्तराखंड की फिल्म नीति की जानकारी दी कि उत्तराखंड की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म लोकेशनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। जबकि उत्तराखंड के कलाकारों और क्रू मेंबर को शामिल करने पर भी विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए एक 360 डिग्री इकोसिस्टम का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमें बाहरी फिल्म निर्माता के साथ-साथ स्थानीय फिल्म निर्माताओं और कलाकारों तथा टेक्निशियनों को विशेष मौके दिए जाने की योजना है।

उत्तराखंड में राज्य सरकार फिल्म और फिल्मकारों को उत्तराखंड में आकर्षित करने के 3T यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेंनिंग पर काम करने के साथ साथ सरकार की नीतियों में भी कई बड़े बदलाव कर चुकी है यही कारण है कि हाल ही के दिनों में प्रदेश में कई फिल्म निर्माता ने अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में करने की रुचि दिखाई है। इस नई पॉलिसी में वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्री फिल्म और लघु फिल्मों पर भी विशेष रूप से दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *