ब्यूरो। लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ एटीएस ने आतंकी मंसूबों को नाकाम करते हुए तीन संदिग्धो को गिरफ्तार किया है। इन तीनों संदिग्धो में दो पाकिस्तान के नागरिक बताए जा रहे हैं जबकि एक जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। एटीएस ने यह गिरफ्तारी अप और नेपाल सीमा के सनौली क्षेत्र से की है। जहां तीन भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
एटीएस ने पाकिस्तान के मोहम्मद अल्ताफ भट्ट और सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर के नासिर अली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पाकिस्तानी नागरिक खुद को भारतीय नागरिक साबित करने मे जुटे हुए थे। इनके पास से एटीएस ने पाकिस्तानी और भारतीय पासपोर्ट, पाकिस्तानी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, फ्लाइट टिकट और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।
इन संदिग्धो के पास से नेपाल, बांग्लादेश, भारत और अमेरिका की करेंसी भी बरामद की गई है। पाकिस्तानी नागरिक लटाफट ने कारगिल युद्ध के बाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप में ट्रेनिंग ली थी। कश्मीर का रहने वाला नासिर अली आईएसआई हैंडलर था। फिलहाल एटीएस तीनों संदिग्ध को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।