स्पोर्ट्स डेस्क। 3 अक्टूबर से यूएई में शुरू हुए महिला t20 विश्व कप के दूसरे दिन ग्रुप ए के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने एक तरफा मुकाबले में 58 रनों से हराकर जीत के साथ अपनी शुरुआत की है जबकि टीम इंडिया को पहले मैच में करारी शिकस्त मिली है। न्यूजीलैंड की तरफ से उनके कप्तान शाफी डिवाइन में शानदार अर्धशतक लगाया और विमेन ऑफ द मैच बनी।
पहले मैच में खराब शुरुआत, टॉस और मैच दोनों में मिली हार
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रुप ए के पहले आपने पहले मैच की शुरुआत में ही टीम इंडिया को टॉस की हर के साथ निराशा हाथ लगी। इसके बाद बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड टीम के सामने भारतीय महिला गेंदबाजों की एक नाजी और पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर 67 रन लगा दिए। अलग इसके बाद न्यूजीलैंड को तीन झटके जरूर लगे लेकिन बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड ने 160 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जबकि भारतीय महिला गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ की तलाशती रहीं।
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रही भारतीय बैटिंग लाइनअप
खराब गेंदबाजी के बाद 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का भारतीय महिला टीम की ओनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा दूसरे ओवर में ही गेंदबाज ईडन करसन को 11 रनों के टीम स्कोर पर कैच थमा बैठी। इसके बाद टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे और पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी अपनी फॉर्म ही तलाशती रही और पूरी टीम 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 15 रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मैं दिखा दम 10 हार के बाद 11 वें मैच में मिली जीत
महिला T20 विश्व कप के दोनों ग्रुप में सबसे कठिन ग्रुप माने जा रहे ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ न्यूजीलैंड भी है जिसने विश्व कप से पहले लगातार 10 इंटरनेशनल T20 हारे हैं लेकिन 11वें मैच में वर्ल्ड कप शुरू होते ही कीवी टीम में अलग ही रंग नजर आने लगा और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जिस तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने भारत के ऊपर काउंटर अटैक किया उसने पिछले सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की।