स्पोर्ट्स डेस्क। इसी साल अक्टूबर में होने वाले विमेंस T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले बांग्लादेश में जिस तरह के हालात है उस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है जिसके चलते आईसीसी महिला T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत और श्रीलंका को मेजबानी देने पर विचार कर रहा है। जिसका फैसला आने वाले 1 से 2 सप्ताह में कर लिए जाएगा।
3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेले जाने वाले आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबलों के लिए बांग्लादेश के ढाका और शियाल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड को मेजबानी दी गई थी लेकिन जिस तरह के हालात इस समय बांग्लादेश में चल रहे हैं उसको देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है जिसके चलते आईसीसी ने 2024 वर्ल्ड कप के लिए भारत और श्रीलंका के नाम पर मेजबानी देने का विचार शुरू कर दिया है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार आईसीसी के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि “बांग्लादेश में हाल ही के दिनों में जिस तरह से हिंसा हुई है उसे इस दौरान ज्यादातर समय पर कर्फ्यू भी लगाया गया है और इंटरनेट भी लंबे समय से बंद है ऐसे में बांग्लादेश में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमेंस T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश को देना मुश्किल है”। आपको बता दें कि 18 दिनों तक चलने वाले T20 विमेंस वर्ल्ड कप में 10 टीम में हिस्सा ले रही है।