हरिद्वार। 22 नवंबर को उत्तरांचल डायरी में बिजली विभाग की लापरवाही की खबर को प्रमुखता से छापा गया था जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वार्ड नंबर 36 मोहल्ला लकड़हारान में लगाए गए बिजली के पोल के पास जो काटा गया पोल छोड़ दिया गया था उसे हटा दिया गया है।
दरअसल उत्तरांचल डायरी के एक लेख में बताया गया था कि हरिद्वार के ज्वालापुर में मोहल्ला लकड़हारान वार्ड नंबर 36 में कुछ दिन पहले एक बिजली का पोल खराब होने के कारण उसे काटकर उसके पास एक नया बिजली का पोल लगाया गया था लेकिन जिस पोल को काटा गया था उसे ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया था। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
उत्तरांचल डायरी में छपी इस खबर का बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारी को मौके से काटे गए पोल के मलबे को भी हटाने के निर्देश दिए। जिस पर सोमवार दोपहर को अमल करते हुए हटा दिया गया है। विभाग के आला अधिकारियों की इस तेजी से जाहिर होता है कि कई बार उच्च अधिकारियों की जानकारी के बिना ही जूनियर अधिकारी गलतियां करते हैं जिसके लिए पूरे विभाग को निशाना बनाया जाता है लेकिन किसी भी गलती को सही अधिकारी तक पहुंचाया जाए तो कार्रवाई भी तत्काल की जाती है।