हरिद्वार। हरिद्वार के मोहल्ला लकड़हारान वार्ड नंबर 36 ज्वालापुर में बिजली विभाग ने पुराने हो चुके कई विद्युत पोल को हटाकर उनके जगह नए पोल लगाए हैं जिससे लोगों को परेशानी ना हो लेकिन पोल को लगाने का जो तरीका विभाग ने अपनाया है उसे लोगों की परेशानी कम होने की जगह बढ़ गई है..

दरअसल हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में 3-4 पुराने विद्युत पोलों को हटाकर नए विद्युत पोल लगाए गए हैं। नए विद्युत लगने के बाद पुराने विद्युत पोल मे से एक विद्युत पोल अधूरा जमीन से थोड़ा ऊपर काटकर छोड़ दिया गया जिसके किनारे काफ़ी पैने हैं और जिसके कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है…
स्थानीय लोगों ने इस बारे में उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है लेकिन लंबे समय से समस्या जस की तस बनी हुई है बताया जा रहा है कि पोल को लगाने का काम जेई मुकेश रवि की देखरेख में हुआ है जिनको इस विषय में जानकारी स्थानीय लोगो ने ही दी थी लेकिन जेई साहेब अब फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं..
फिलहाल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जो स्थिति कटे हुए पल की है उसे पर गिरकर अगर कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। क्योंकि हादसे के बाद ही अक्सर कार्रवाई की जाती है और जांच के नाम पर काफी समय बीत जाता है..