देहरादून। उत्तराखंड शासन में बुधवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ। जहां शासन के कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ एक आईएफएस अधिकारी और पांच पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बाद फिर बदल किया गया। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के जिलाधिकारी को भी बदला गया।
इन अधिकारियों के विभागों में किए गए फेरबदल
IAS अधिकारी आर के सुधांशु, एल एल फैनई, मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडे, रविनाथ रमन, पंकज कुमार पांडे, रंजीत कुमार सिंह, आलोक कुमार पाण्डेय, प्रकाश चंद, आकांक्षा कोंडे, मनीष कुमार के विभागो में हुए बदलाव
IAS अधिकारी हरिश्चंद्र सेमवाल, दीपक रावत, सुरेंद्र कुमार पांडे, सी रवि शंकर, युगल किशोर पंत, इकबाल अहमद, रीना जोशी, विनीत तोमर, अभिषेक रोहिला, अभिनव शाह, जयकिशन, दिवेश शाशनी के विभागो में भी हुए बदलाव
IAS अधिकारी बंशीधर तिवारी, झरना कामठान, प्रशांत कुमार आर्या, अपूर्वा पांडे, और आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते के विभागों में भी किया गया फेरबदल
देहरादून को जिलाधिकारी IAS सोनिका को हटाकर IAS सविन बंसल को बनाया गया नया जिलाधिकारी
हरिद्वार के जिलाधिकारी को भी बदला गया, IAS धीराज गब्रयाल की जगह अब IAS कमेंद्र सिंह को हरिद्वार की कमान
बागेश्वर में IAS आशीष भटगईं होंगे नए डीएम जबकि पिथौरागढ़ में नए जिलाधिकारी होंगे IAS विनोद गिरी गोस्वामी
चमोली के जिलाधिकारी IAS हिमांशु खुराना को हटाकर IAS संदीप तिवारी को बनाया गया नया जिलाधिकारी
इसके साथ ही और 5 पीसीएस अधिकारी रामदत्त पालीवाल दीपक सैनी बी एस चलाल सुंदरलाल सेमवाल और गिरीश गुणवंत के अधिकारों में भी फेरबदल