देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है बीजेपी ने इस सीट से 2002 और 2007 में विधायक रही आशा नौटियाल को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से 2017 के विधायक रहे मनोज रावत को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद अब सोमवार को प्रत्याशी नामांकन करेंगे जिसमें दोनों पार्टियां नामांकन के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम का इंतजार आखिरकार रविवार को खत्म हो गया है। दोनों पार्टियों ने केदारनाथ विधानसभा से पूर्व विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है भाजपा ने 2002 और 2007 विधानसभा चुनाव माया हासिल करके विधायक बनी आशा देवी नौटियाल को चुनाव मैदान उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने भी 2017 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके विधायक बने मनोज रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है।
वैसे तो हर विधानसभा सीट दोनों पार्टियों के लिए अहम हैं लेकिन केदारनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के लिए मायने रखती है क्योंकि पिछले दो उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हार मिली है जाहिर है की भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार इस सीट को हर हाल में जीतना चाहेगी और केदारनाथ सीट जीतकर मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट की हार को भी भुलाना चाहेगी।