दिल्ली। 18 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार को 15 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ढूंढ निकाला है। पुलिस ने कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है कि कार को दोनों आरोपी चोरी करने के बाद नागालैंड भेजने की फिराक में थे।
18 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्राइवर जोगिंदर सिंह दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के सर्विस सेंटर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के बाद खाना खाने गए और जैसे ही वह वापस आए तो गाड़ी अपनी जगह पर नहीं थी इस बात की जानकारी जोगिंदर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर दी जिसके बाद पुलिस में गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ड्राइवर जोगिंदर सिंह के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। इलाके से मिली सीसीटीवी फुटेज कार को 2 लोग क्रेटा कर से चोरी करके गुरुग्राम की तरफ ले गए थे। पुलिस ने करीब 15 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कार को बरामद किया और बडकल इलाके से कार को चुराने वाले शाहिद और शिवांग को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने कार को गोविंदपुरी से चोरी करने के बाद हरियाणा के बडकल ले जाकर गाड़ी की नंबर प्लेट को बदला और इसके बाद गाड़ी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली और लखनऊ से होते हुए वाराणसी ले गए पुलिस ने दावा किया कि दोनों आरोपी फॉर्च्यूनर कार को नागालैंड भेजने की तैयारी में थे और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड के तहत ही कार को चोरी किया गया था।