देहरादून। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपना जनाधार मजबूत करने के लिए करीब 16 रैलियां करने जा रही है। जिनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं का समय मांगा गया है। सभी नेताओं से समय मिलने के बाद रैलियों के कार्यक्रम भी तय कर दिए जाएंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने में अब करीब एक महीना ही बचा हुआ है लेकिन इस 1 महीने में भाजपा उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि भाजपा आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियों समेत 16 रैलियों का आयोजन करने जा रही है। इन रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन रैलियों, और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेताओं से 13 रैलियों के लिए समय मांगा गया है।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सभी नेताओं के समय मिलने के बाद पूरा कार्यक्रम भी तय कर लिया जाएगा उन्होंने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी पांचो लोकसभा सीटों को जीताकर प्रदेश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद देगी।