चारधाम यात्रा 2024 की तैयारी में जुटी बीकेटीसी, अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

देहरादून। पिछले साल हुई रिकॉर्ड चार धाम यात्रा को देखते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने 3 महीने पहले ही आगामी चार धाम यात्रा की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर तैयारी के संबंध में चर्चा की और नए सुझाव दिए। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को उम्मीद है इस साल एक बार फिर यात्रा में नया रिकॉर्ड कायम होगा।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकत करके आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। दरअसल इस साल की यात्रा में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और राज्य सरकार दोनों को व्यवस्थाएं और भी बेहतर करनी होगी क्योंकि इस साल यात्रा के दौरान लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था दोनों तरफ मजबूती से करनी होगी इसके साथ ही चुनाव और यात्रा दोनों में समन्वय स्थापित भी करना होगा।


हाल में अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल होकर लौटे बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण की प्रतिमा भेंट करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रकरणों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *