चंडीगढ़/देहरादून। गुरुवार को हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लिया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
इस बैठक में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में राज्यों की भूमिका पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी मुख्यमंत्री केंद्रीय नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही बैठक में राज्यों में चलाई जा रही केंद्र पोषित योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।