देहरादून। मानसून सीजन में प्रदेश के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़को की हालत खस्ताहाल है जिनकी दशा सुधारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को बरसात के बाद का समय दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु को निर्देश दिए हैं कि बरसात खत्म होने के बाद प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां की प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के उन हिस्सों में सड़कों के सुधार के लिए तीव्र गति से काम किया जाए जहां बरसात के दौरान सड़के टूटी हुई है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बारिश के कारण जहां-जहां कर के टूटी है वहां प्राथमिकता से काम किया जाए और सड़कों की हालत सुधारी जाए।
हरीश रावत भी उठा चुके हैं खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा, करने वाले हैं हरिद्वार में पदयात्रा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बुधवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों पर चिंता जताई थी उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग और सिंचाई विभाग दो ऐसे विभाग हैं जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीडब्ल्यूडी विभाग है जो सड़कों की हालत को ठीक न करने के लिए जिम्मेदार है और दूसरी तरफ सिंचाई विभाग है जिसने जल जीवन के नाम पर जगह-जगह सड़के खोद दी हैं और जो नाल लगाए गए हैं उनसे अपनी भी नहीं आ रहा है।