ब्यूरो देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी में शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक बस गहरी खाई में जा गिरी इस बस में 23 लोग सवार थे जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि शवों को रेस्क्यू करके स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
दुर्घटना शाम करीब 4 बजे हुई जब एक प्राइवेट बस पौड़ी शहर से दहलचौरी जा रही थी लेकिन केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर सत्यखाल के पास बस के ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सीधी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पौड़ी में हुए इस पर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
वहीं हादसे को लेकर पौड़ी के एडीएम अनिल गबरियाल का कहना है कि हादसे में जो लोग घायल हैं उनमें से 10 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि आठ लोग पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जहां उनका इलाज जारी है वहीं उन्होंने बताया कि इस बस हादसे के पीछे पट्टा टूटने की वजह सामने आई है लेकिन प्रशासन हादसे की वजह की जांच कर रहा है और जो भी जांच में सामने आएगा उसके बाद लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।