देहरादून। मंगलवार को देहरादून के सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने अहम फैसला लेते हुए हल्द्वानी के गौलापार में खेल यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। जिसके लिए उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्य ने मंत्रिमंडल का धन्यवाद किया है। लंबे समय से उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद चल रही है जिसे आज तक मंजूरी नहीं मिल पाई है लेकिन धामी कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर मुहर लगाकर यूनिवर्सिटी बनाने का रास्ता लगभग साफ कर दिया है।
मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने पर खेल यूनिवर्सिटी को मंजूरी मिलने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि खेल यूनिवर्सिटी बनने के बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उनका प्रदर्शन सुधारने और खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल तक तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल यूनिवर्सिटी बनने के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड से बाहर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना होगा और सभी खिलाड़ियों को बेहतर शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी उत्तराखंड में ही मिलेगी इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।