देहरादून। उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने साल 2024 के पहले दिन की शुरुआत अपनी धर्मपत्नी के साथ अपनी माता के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अपनी धर्मपत्नी के साथ देहरादून के प्रसिद्ध प्राचीन डाट काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे जहां उन्होंने नव वर्ष के मौके पर प्रदेश और प्रदेशवासियों के कल्याण की ईश्वर से प्रार्थना की।

डाट काली मंदिर के बाद कैबिनेट मंत्री टपकेश्वर महादेव मंदिर बाबा मानकसिद्ध मंदिर जीएमएस रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर झंडा साहिब अनार वाला स्थित भद्रकाली मंदिर और आईटी पार्क के प्राचीन काली मंदिर भी गए और ईश्वर का आशीर्वाद लिया। मंदिरों में ईश्वर का आशीर्वाद लेने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से भी शिष्टाचार भेंट की।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपना ज्यादातर समय कार्यकर्ताओं और अपनी विधानसभा के लोगों के लिए निकला। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करके कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने वार्डो की 10 सड़को का शिलान्यास किया जिनमें

1- तरली कण्डोली में मुख्य मार्ग से चंद की दुकान की ओर सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य। लागत-9.92
2- कण्डोली में सी0बी0 उनियाल के घर से सुरेश थापा के घर की ओर सी0सी0 सडक निर्माण। लागत-1.93
3-अमन बिहार में दाताराम के घर से किरत सिंह नेगी के घर की ओर सी0सी0 सडक निर्माण। लागत-9.93
4-अमन बिहार में प्रेम सिंह रावत के घर से मोहन जी के घर की ओर सी0सी0 सडक निर्माण। लागत-5.17
5-धोरण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का अवशेष कार्य। लागत-1.56
6-वार्ड-05 धोरणखास के कण्डोली बस्ती में पुलिया एवं सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य। लागत-4.92
7- मन्दाकिनी विहार ब्लॉक-सी लेन नं0-1 में अमन राणा के घर से वन्दना रावत के घर तक सी0सी0 रोड निर्माण। लागत-6.59
8- मन्दाकिनी विहार ब्लॉक-बी लेन नं0-3 में त्यागी जी के घर से एस0के0 शर्मा जी के घर तक सी0सी0 रोड निर्माण। लागत-3.93
9- राजेश्वर नगर फेज-1 शिव मन्दिर सामुदायिक केन्द्र के पास पार्किंग टाई गेट चाहरदीवारी। लागत-2.54
10- प्राईमरी पाठशाला धोरण के प्रांगण में सामुदायिक केन्द्र का कार्य। लागत-6.50