देहरादून। कंट्रोल रूम देहरादून के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि कालसी से 10 किलोमीटर आगे एक कार वाहन संख्या UK07BQ8198 खाई में गिर गई है जिसके बाद मौके पर तत्काल पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कार में सवार एक महिला को रेस्क्यू किया और एक युवक का शव बरामद किया।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार विकासनगर से कनवा की ओर जा रही थी जो कालसी से 10 किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 800 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई जिसमें एक दंपत्ति सवार था जो कालसी के कनवा गांव के रहने वाले थे।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल कार में सवार महिला जो घायल अवस्था में स्वयं ही रोड हैड पर आ गई थी। उसे महिला को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसको खाई से निकालकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।