स्पोर्ट्स डेस्क। हल्द्वानी के एक निजी होटल में हुए उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन के बाद इस सीजन के होने पर संकट गहरा गया है। क्योंकि इस लीग को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने अपनी अनुमति देने से इनकार कर दिया है जबकि पहले यह चर्चाएं थी कि एक निजी स्पोर्ट्स कंपनी क्यू के साथ मिलकर इस लीग का आयोजन करेगी।
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के दूसरे सीज़न के लिए हल्द्वानी में भले ही खिलाड़ियों का ऑक्शन कर लिया गया हो लेकिन इस लीग का आयोजन करा रही निजी स्पोर्ट्स कंपनी उत्तराखंड में बीसीसीआई की क्रिकेट बॉडी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने बड़ा झटका देते हुए इस लीग को अपनी अनुमति देने से इंकार कर दिया है। साथ ही सीएयू ने एक्शन का हिस्सा बने खिलाड़ियों के साथ बाकी खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है कि को खिलाड़ी इस लीग में खेलेगा उस पर नियमानुसार 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
दरअसल उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के पहले सीजन के बाद इस साल चर्चा थी कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड यूपीएल के दूसरे सीज़न के लिए आईपीएल की तर्ज पर तैयारी कर रहा है चर्चा इस बात की थी कि लीग के दूसरे सीज़न के लिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने वाले खिलाड़ियों की बोली आईपीएल ऑक्शन की तर्ज पर ही की जाएगी। सभी तैयारी के साथ हल्द्वानी के एक निजी होटल में यूपीएल सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया लेकिन इस ऑक्शन के ठीक बाद सीएयू ने साफ कर दिया कि इस तरह की लीग को सीएयू ने किसी भी तरह की कोई मंजूरी नहीं दी है। जिससे इस लीग के होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।