स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम आज सुबह करीब 6 बजे विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची जहां जहां क्रिकेट फैंस ने बड़ी संख्या में पहुंचकर टीम इंडिया का स्वागत किया। इस दौरान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में लेकर सभी क्रिकेट फ्रेंड्स का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई में टीम करेगी रोड शो
भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी पर आज करीब 11 बजे पूरी क्रिकेट टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई रवाना होगी जहां मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विजयी रोड शो होगा। इसके बाद टीम इंडिया के लिए वानखेड़े स्टेडियम में जश्न की तैयारी भी है।
टीम इंडिया के स्वागत के लिए घंटो एयरपोर्ट के बाहर खड़े रहे फैंस
वेस्टइंडीज के बारबाडोस में फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत कर 17 साल का सूखा ख़त्म किया जिसको पूरे देश ने जश्न मनाया। सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार था कि कब टीम इंडिया वापस भारत पहुंचे और उनके साथ जीत का जश्न मनाया जाए। बुधवार को जैसे ही खबर आई की टीम इंडिया वतन वापसी के लिए रवाना हो गई है वैसे ही क्रिकेट फैंस का जमावड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर लगने लगा। कई क्रिकेट फैन में टीम इंडिया का रात भर एयरपोर्ट के बाहर खड़े होकर इंतजार किया और सुबह जैसे ही टीम इंडिया दिल्ली पहुंची सभी क्रिकेट मैच में गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।