देहरादून। 2 अक्टूबर के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण, मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्रण पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को दोनों महापुरुषों के आदर्शों पर चलने को जरूरी बताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो पर अगर समाज आगे बढ़ता है तो वह दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने इस मौके पर कहा कि गांधी जी के सच्चाई और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हम समाज में बदलाव ला सकते हैं वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया को बताया कि सुरक्षा और कृषि का देश के विकास में कितना बड़ा महत्व है।
वही दोनों महान महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन आधार रतूड़ी ने कहा कि दोनों नेताओं के विचार और उनकी कार्यशैली हमें प्रेरणा देती है और बताती है कि हम किस तरह से समाज में बदलाव ला सकते हैं वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा पर चलने वाला विचार जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवन शैली का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।