देहरादून। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही राज्य सरकार ने एक बार फिर विभागीय परीक्षा उत्तरी करके चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मंगलवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित समाज कल्याण विभाग परीक्षा में चयनित 15 सहायक लेखाकर और 11 कनिष्क सहायक सहित 26 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी चयनित कार्मिक अपनी लगन और कड़ी मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और राज्य के विकास और जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ उत्तराखंड के पत्र लोगों को देने में इन कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई के सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और अनुशासन के साथ काम करेंगे और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेंगे। वहीं उन्होंने इस परीक्षा में चयनित न होने वाले छात्रों को भी सांत्वना दी उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्प बंद है और लगातार रिक्त पदों पर भारतीय निकालकर सभी को रोजगार के अवसर दे रही है इसलिए अपनी तैयारी को पुख्ता रखें और जो भी रिक्तियां आए उसमे प्रतिभा जरूर करें।