हल्द्वानी। हल्द्वानी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर पर्यावरण देने की कवायत में जुटी राज्य सरकार ने एक करोड़ की लागत से हल्द्वानी में रामपुर रोड पर एक सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया है जिसका शनिवार को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया है। जिसमें अलग-अलग किस्म के पेड़ों के साथ-साथ आम लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए ओपन जिम, पैदल ट्रैक और चिल्ड्रन पार्क भी बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिटी फॉरेस्ट में उद्घाटन के बाद वृक्षारोपण भी किया।
इस सिटी फारेस्ट में पेड़ों की कई प्रजातियां लगाई गई हैं जिनमें खैर, शीशम, सागौन, कंजू, अमलताश, यूकेलिप्टस, मौलश्री, छत्यून, बांस, चन्दन, नीम, बेल, पारिजात और पाखड़ वानस्पतिक प्रजातियां शामिल हैं। इसके साथ ही फॉरेस्ट में बाउण्ड्री वॉल, वृक्षारोपण, लॉन विकास कार्य, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, पैदल ट्रेल, रिसेस्प्शन ऐरिया, प्रवेश गेट, पैदल मार्ग, ए०टी०वी० ट्रेल और वाटर टैंक बनाने का काम भी किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छा पर्यावरण देना है जिसके लिए सरकार काम कर रही है।
जिंदगी के इस भाग दौड़ भरे लाइफस्टाइल में सरकार ने एक आम आदमी को फिट रहने के लिए एक ऐसी जगह माहिया कराई है जिसमें आकर व्यक्ति अपने को फिट रख सकता है। वन विभाग की करीब 7.5 हेक्टेयर भूमि पर बने इस सिटी फॉरेस्ट में बाकी सुविधाओं के साथ-साथ साइकिलिंग ट्रेल और हाथी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जबकि भविष्य में इस फॉरेस्ट के अंदर कैफेटेरिया, सोविनियर शॉप, वैलनेस ऐरिया, बटरफ्लाई गार्डन, रॉक गार्डन, कैक्टस गार्डन, टेल्स का विस्तारीकरण एवं कैनोपी वॉकवे भी बनाया जाएगा