देहरादून। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में होने वाले 38 वें नेशनल गेम्स की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 25 जनवरी 14 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी 40 से ज्यादा प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के साथ ही उत्तराखंड में नेशनल विंटर गेम्स भी कराए जाएंगे जिसके लिए उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग की तैयारी लगभग अंतिम दौर में है।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तारीखों की घोषणा के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की और उत्तराखंड को 38 वें नेशनल गेम्स की मेजबानी दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया इसके साथ ही उन्होंने की अध्यक्ष पीटी उषा को भरोसा दिलाया थी उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के लिए एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने पीटी उषा को उत्तराखंड आने और भगवान बद्रीनाथ और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए भी आमंत्रित किया।