हल्द्वानी। बुधवार को अपने हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रोड काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सड़कों के का चौड़ीकरण और सड़कों का स्थानीय कुमाऊनी संस्कृति में भित्तिचित्र बनाकर किए गए सौंदर्यीकरण का जायजा लिया इस दौरान मुख्यमंत्री उन्होंने सड़कों के किनारे पर बनाए गए भित्तिचित्र, पेंटिंग की सराहना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे पेंटिंग भी की।
इस दौरान जिलाधिकारी वंदना ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि अवगत कराया कि कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के कारण यहॉं से बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। जिससे जाम की स्थिति रहती थी। इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क को 9 मीटर से 24 मीटर चौड़ा कर इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी कर दिया गया है। जिससे पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति से लेकर पर्यटन,वाइल्डलाइफ यहॉं के रहन सहन से रूबरू हो सकेंगे।