टिहरी। पिछले दिनों टिहरी में आई आपदा में प्रभावित हुए लोगों से मिलने और उनका हाल-चाल जानने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के अस्थाई राहत शिविर राज के इंटर कॉलेज में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावितों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में रह रहे बच्चों गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों और विकलांगों के लिए भी उचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
टिहरी में प्रभावित लोगों के बीच पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावितों से मिलकर सभी से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान अपनों को होने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की साथ ही उन्होंने सभी परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही उनके लिए आवास का प्रबंध करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान टिहरी के जिला प्रशासन की भी तारीफ की जिनकी वजह से समय रहते सूचना का त्वरीत आदान-प्रदान हुआ और आपदा के दौरान कम से कम नुकसान हुआ।
जिस दौरान टिहरी में आपदा आई उसे समय मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर थे और आपदा की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने टिहरी जिला प्रशासन को तीनगढ़ गांव के विस्थापन के लिए किसी अलग जगह जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए हैं साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी प्रभावितों के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। वही मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पुलों स्कूलों और सुरक्षा दीवारों को जल्द ठीक करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी है कि विस्थापन के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है और जमीन की उपलब्धता के आधार पर धीरे धीरे लोगों का पुनर्वास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कोट गांव के 28 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही की जा रही है। जबकी तीनगढ़ के लगभग 100 पशुओं के लिए एक अस्थाई गौशाला का चिन्हीकरण कर लिया गया है।