हरिद्वार। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हरिद्वार में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एक हाइड्रा चालक की मौत के बाद चाइनीज मांझे का विरोध भी शुरू हो गया है। हरिद्वार के जिला सह गौ रक्षा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिस पर हिंदू संगठनों को इस जानलेवा मांझे पर प्रतिबंधित करने का आश्वासन भी दिया गया है।
दरअसल हरिद्वार के साथ देशभर के कई हिस्सों में जनवरी से बसंत पंचमी तक पतंगबाजी की जाती है जिसमें चाइनीज मांझे का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है कड़े प्रतिबंध के बावजूद यह चाइनीज मांझा बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है और जैसे ही इस मांझे के कारण किसी की जान जाती है तो प्रशासन हरकत में आता है और दुकानों पर छापेमारी की जाती है लेकिन मामला शांत होते ही मांझे की बिक्री भी बढ़ जाती है।
पिछले 2 सालों से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए हिन्दू संगठन कर रहे शिकायत
हरिद्वार के हिंदू संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पिछले दो सालों से चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध लगाने के लिए शिकायत कर रहे हैं लेकिन चाइनीज मांझे पर हरिद्वार प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती जिसके चलते बाजारों में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। बुधवार को इसी जानलेवा मांझे ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के हाइड्रा चालक की जान ले ली है, जिसके बाद एक बार फिर इस मांझे को बैन करने की आवाज उठी है लेकिन प्रशासन इन शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है यह बड़ा सवाल है।