हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार के रोशनाबाद में आयोजित हॉकी कैंप में एक नाबालिक हॉकी खिलाड़ी के साथ उसके कोच द्वारा रेप की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने नाबालिक बच्ची को कैंप से रेस्क्यू करके उसका मेडिकल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है तो वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की है साथी आरोपी कोच के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेल महोत्सव के एक कैंप में एक नाबालिक हॉकी खिलाड़ी के साथ कोच द्वारा रेप की घटना सामने आई है जिसके बाद इस संबंध में सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ खेल विभाग ने भी आरोपी कोच के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल कोच को तत्काल प्रभाव से कैंप से हटा दिया गया है साथ ही इस बात की भी कोशिश की जा रही है की इस कोच को कहीं और कोचिंग के लिए नियुक्ति न मिल सके।

इस घटना के सामने आने के बाद सोमवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार पहुंचकर पीड़ित नाबालिक खिलाड़ी और उसके परिजनों से मुलाकात करके कोच के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के अपराध बर्दाश्त से बाहर है इसलिए आरोपी कोच के ऊपर कार्रवाई की जा रही है और यह भी कोशिश की जा रही है कि आरोपी कोच के कोचिंग से संबंधित सभी दस्तावेज को रद्द किया जाए जिससे इस कोच को कहीं भी नियुक्ति न मिल सके।