देहरादून। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में हुई वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी के मामले में तत्कालीन वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से सुबह करीब 10:30 बजे से ईडी की पूछताछ हा चल रही है। हरक सिंह रावत को 2 दिन पहले एड ने समन जारी करके पेश होने के लिए कहा था।
सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत देहरादून के इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के उप क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे। जिनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। ईडी इससे पहले भी हरक सिंह रावत को समन जारी कर चुकी है लेकिन चुनाव के चलते कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत एड के कार्यालय में पेश नहीं हो सके।
2018-19 मे सामने आए पाखरों रेंज वित्तीय अनियमितता और पेड़ कटान के मामले में इससे पहले सीबीआई भी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से पूछताछ कर चुकी है और अब ईडी भी इस मामले में कांग्रेस नेता से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो ईडी के पास सवालों की लंबी लिस्ट है जिसपर कांग्रेस नेता को जवान देना है।