देहरादून। देशभर में आज कांग्रेस भ्रष्टाचार, अडानी अंबानी और महिला अपराध के मुद्दे पर सभी प्रदेशों के राजभवन का घेराव कर रही है। देहरादून में भी उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में राजभवन घेराव किया।
उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक बड़ी संख्या मे कुछ किया जिन्हें पुलिस ने राजभवन से पहले ही पुलिस ने बेरी गेट लगाकर रोक दिया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई।
राज भवन घेराव कूच के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार पर जमकर हमला बोला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज के समय में संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार इन मुद्दों से बच रही है और विपक्ष की आवाज को दबा रही है जबकि देश में आज बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार चरम पर है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महिला अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं फिर भी सरकार केवल दो लोगों को बचाने में लगी हुई है और पूरा देश दो उद्योगपतियों की गिरफ्त में है और सरकार कुछ भी सुनने को राजी नहीं है और विपक्ष की आवाज को दबा रही है लेकिन कांग्रेस जनता के साथ उनके मुद्दों को लेकर सड़कों पर खड़ी है और आज देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहे हैं।