देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जिसके बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक प्रदेश में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं जबकि 25 जनवरी को निकाय चुनाव की मतगणना की जाएगी।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए 30 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है जबकि 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होनी है इसके बाद 2 जनवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन के बाद प्रत्याशी अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे।
वही 21 जनवरी की शाम 5:00 बजे निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थामने के बाद 23 जनवरी 2025 को निकाय चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। जिसके दो दिन बाद यानी 25 जनवरी 2025 को मतगणना की जाएगी। तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू हो गया है।