स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज विमेंस और इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम के बीच नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही T20 मैच सीरीज के तीसरे और आखिरी T20 मैच में देहरादून की दाएं हाथ की बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 31 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष के साथ 32 गेंदों में 70 रनों की शानदार साझेदारी की जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत हासिल हुई।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के दूसरे T20 मैच में चोटिल होने के बाद भारत के लिए सीनियर विमेंस क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाली देहरादून की ऑलराउंडर राघवी बिष्ट ने पहले मैच में भले ही निराश किया लेकिन अपने दूसरे और सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में राघवी बिष्ट ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा उन्होंने सबसे पहले कप्तान स्मृति मंधाना के साथ 27 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी की और उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष के साथ 32 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी करके टीम को 217 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने शानदार अर्द्धशतक लगाए जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने 39 और राघवी बिष्ट ने नाबार्ड 31 रनों की पारी खेली। इन सभी परियों की मदद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 157 नहीं बना सकी और मैच के साथ सीरीज भी हार गई।