देहरादून। सिखों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा में प्रशासन की तरफ से सहयोग करने का भरोसा दिया।
गुरुवार सुबह गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तिथि के बारे उन्हें अवगत कराया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई 2024 को खोले जाएंगे जबकि 10 अक्टूबर 2024 को विधिवत रूप से कपाट बंद किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष को यात्रा के दौरान प्रशासन की तरफ से पूर्णतया सहयोग करने की बात कही।