सर्द रातों में सड़को पर रात गुजारते लोगों के बीच पहुंचे डीएम और एसएसपी

हरिद्वार। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हाई एल्टीट्यूड पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। सर्द हवाओं के साथ-साथ मैदानी इलाकों में सफेद कोहरे की चादर ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। सर्द हवाओं और कोहरे के चलते कंपकंपाती ठंड से फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें और भी ज्यादा हैं।

गुरुवार रात करीब 11 बजे हरिद्वार की सड़कों पर रात बिताने को मजबूर लोगों के बीच हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल पहुंचे तो लोगो को यकीन नहीं हुआ कि जिले के दो बड़े अधिकारी उनके बीच मौजूद हैं। यही नहीं दोनो अधिकारियों ने सड़क किनारे, नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में रात गुजारते इन लोगों को कंबल बांटे और लोगों के साथ चाय की चुस्की लेते हुए बातचीत भी की।

इस दौरान कुछ लोग तो इस बात से हैरान थे कि जिले के दो सबसे बड़े अधिकारी उनके बीच बैठकर उनसे गपशप कर रहे हैं। कुछ समय बिताने के बाद दोनों अधिकारियों ने लोगों से बातचीत करते हुए उनकी परेशानियां भी सुनी और नगर निगम को सभी चौक चौराहों पर अलाव की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *