देहरादून। राजधानी में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए देहरादून पुलिस पिछले 2 महीनों से विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके तहत ड्रंक एंड ड्राइव के साथ ओवर स्पीड करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है देहरादून पुलिस लगातार चौक चौराहों पर दिन-रात गाड़ियों की चेकिंग कर रही है और जो व्यक्ति दोषी पाया जा रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
पिछले दो महीना में देहरादून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 2265 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया है जिनसे 8 लाख 20 हजार 500 रूपए का संयोजन शुल्क वसूला गया है। इसके साथ ही देहरादून पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 508 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके वाहनों को सीज किया है। जबकि पुलिस का अभियान अभी भी जारी है।
वहीं पुलिस अभियान के तहत देहरादून के अन्य थानों की अपेक्षा थाना रायपुर द्वारा सर्वाधिक करवाई की है जिसमें रायपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 4,87,250 रुपए का जुर्माना वसूला है। जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ सभी 145 वाहनों को सीज भी किया गया।