देहरादून। बारिश से बेहाल देहरादून में मौसम विभाग ने मंगलवार 23 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए देहरादून की जिलाधिकारी ने जिले के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है। इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
देहरादून में पिछले 36 घंटो में 90 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है लगातार हो रही बारिश के कारण देहरादून के कई इलाकों में सर के तालाब बन गई है रविवार रात से सोमवार दोपहर तक हुई बारिश के कारण देहरादून के माजरा आईएसबीटी, करगी ग्रांट, बंजारावाला और चंद्रबनी में लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने 23 जुलाई को भी देहरादून पौड़ी टिहरी चंपावत नैनीताल उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने जिले के सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिया है।
“उत्तरांचल डायरी अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि खराब मौसम में अपने घरों से बाहर न निकलें अति आवश्यक कार्य हो तो पूरी सावधानी बरतने के बाद ही घर से बाहर जाएं। इसके साथ ही उत्तरांचल डायरी सभी तीर्थ यात्रियों से भी अपील करता है की मौसम का मिजाज देखकर अपनी आगे की यात्रा शुरू करें नहीं तो सुरक्षित स्थान पर रुके रहे और मौसम का अपडेट लेते रहें“।