हरिद्वार की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अधिकारियों को निर्देश

हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था ने शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने हाल के दिनों में हरिद्वार में चल रहे घटनाक्रम से सख्ती से निपटने, राष्ट्रीय खेल और बसंत पंचमी स्नान को व्यवस्थित करने के साथ कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आई जी गढ़वाल और हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की।

बैठक में ADG (LO) ने कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया और IG गढ़वाल एवं SSP हरिद्वार को किसी भी प्रकार की अराजकता से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जिनमें उन्होंने कहा कि__

▪️ किसी भी दशा में जनपद की फिजा खराब न होने दी जाय। उपद्रवियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

▪️ साइबर मॉनिटरिंग के जरिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर सतर्क निगरानी रखते हुए कठोर कार्यवाही करें।

▪️ क्षेत्रीय नागरिकों, समाज के प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए ।

बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एडीजी ने कहा कि “उत्तराखंड पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री वी. मुरुगेशन ने जनपद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था एवं बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए जनपद पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए सघन चैकिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *