ऊर्जा प्रदेश में फिर बड़े बिजली के दाम बढ़ी दरें 1 अप्रैल से प्रभावी

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के 7 दिन बाद बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का जोरदार करंट लगा है। क्योंकि बिजली की दरों में एक बार फिर विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल और पिटकुल द्वारा प्रस्तावित बढ़ोतरी के सापेक्ष 6.92% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 13% की हनी को आधार मानते हुए बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के 7 दिन बाद प्रदेश के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका देते हुए बिजली की दरों में इजाफा किया है। आयोग ने घरेलू व्यापारिक और औद्योगिक तीनों उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम बढ़ने का फैसला किया है। पिटकुल और यूपीसीएल के साथ यूजेवीएनल ने चुनाव से पहले बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा था लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण निर्वाचन आयोग ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी की मंजूरी नहीं दी थी लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को निर्वाचन आयोग से विद्युत दरों में बढ़ोतरी की मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया। बढ़ी हुई बिजली की नई तरह 1 अप्रैल से प्रभावी मानी जाएगी।

हालांकि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बीपीएल परिवारों को बढ़ी हुई दरों से राहत दी है आयोग ने बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं प्रदेश के 22 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को नई दरे लागू होने के बाद फिक्स चार्ज में 15 रूपये की बढ़ोतरी करने के साथ 100 यूनिट तक प्रतिमाह खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 25 पैसे ज्यादा देने होंगे जबकि 101 से 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे इसके अलावा प्रतिमा 201 यूनिट से 400 यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि को मंजूरी दी गई है।

इस बढ़ोतरी के साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने 25 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए 10 रूपये प्रति किलो वाट का फिक्स चार्ज बढ़ाया है और उनके लिए बिजली के दाम में 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी भी की है जबकि 25 किलोवाट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज में 10 रूपये प्रति किलो वाट चार्ज के साथ 35 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरों का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही छोटे उद्योग के उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में 20 रुपए की बढ़ोतरी के साथ प्रति यूनिट दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी और बड़े उद्योग के उपभोक्ताओं के लिए 20 रुपए प्रति किलो वाट सर चार्ज की के साथ बिजली के दामों में 64 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *