देहरादून। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक और नेशनल अवार्ड विजेता प्रकाश झा ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके आवास पर मुलाकात की इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग करने की इच्छा जताई। प्रकाश झा ने उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म नीति की जमकर तारीफ भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा का स्वागत करते हुए कहा कि जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे तो उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों के लिए कई डेस्टिनेशन है और सरकार ने बॉलीवुड निर्माता की उत्तराखंड के प्रति रुचि देखते हुए नई फिल्म नीति 2024 बनाई है जिसमें सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है जिससे फिल्म निर्माता निर्देशक को आसानी हो।