लॉन टेनिस के फाइनल मुकाबले तय, पुरुष वर्ग में कर्नाटक-तमिलनाडु और महिला वर्ग में महाराष्ट्र-गुजरात की टक्कर

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को लॉन टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले पूरे हो गए हैं और फाइनल की राह तय हो गई है। पुरुष वर्ग में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र और गुजरात की टीमों ने फाइनल के लिए के लिए अपनी जगह पक्की की है।

पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले:

• पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने सर्विसेज को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मेंस सिंगल 2: सर्विसेज के ऋषभ अग्रवाल ने कर्नाटक के निक्की के. पूनाचा को 6-4, 1-6, 6-1 से हराया।
मेंस सिंगल 1: कर्नाटक के प्रज्वल देव ने सर्विसेज के इशाक इकबाल को 6-2, 3-6, 6-3 से मात दी।
मेंस डबल्स: कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के. पूनाचा की जोड़ी ने सर्विसेज के ऋषभ अग्रवाल और फैजल कमर को 6-3, 6-4 से हराकर टीम को जीत दिलाई।

• दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराया।

मेंस सिंगल 2: महाराष्ट्र के अरनव विजय पापा ने तमिलनाडु के अभिनव एस. संजीव को 3-6, 6-7 (3) से हराया।
मेंस सिंगल 1: तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजय कुमार इंगले को 6-1, 6-2 से हराकर स्कोर बराबर किया।
मेंस डबल्स: तमिलनाडु के लोहित अक्ष बद्रीनाथ और मनीष सुरेश कुमार ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजय कुमार इंगले और संदीश दत्तात्रय कुरले को 6-2, 6-7 (1), (10-6) से हराकर टीम को जीत दिलाई।

महिला सेमीफाइनल मुकाबले:
• पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 2-0 से हराया।
विमेंस सिंगल 2: महाराष्ट्र की आकांक्षा नित्तुरे ने तमिलनाडु की दिया रमेश को 7-5, 6-4 से हराया।
विमेंस सिंगल 1: महाराष्ट्र की वैश्णवी आदकर ने तमिलनाडु की लक्ष्मीप्रभा अरुण कुमार को 7-6(6), 6-3 से हराकर टीम को जीत दिलाई।

• दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात ने हरियाणा को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
विमेंस सिंगल 2: गुजरात की झील देसाई ने हरियाणा की अंजलि राठी को 6-1, 3-6, 7-6(1) से हराया।
विमेंस सिंगल 1: गुजरात की वैदेही चौधरी ने हरियाणा की अदिति रावत को 6-1, 6-2 से हराकर टीम को जीत दिलाई।

फाइनल मुकाबले:

सेमीफाइनल के बाद बारी फाइनल मुकाबले की है और फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में कर्नाटक बनाम तमिलनाडु और महिला वर्ग में महाराष्ट्र बनाम गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। टेनिस प्रेमियों को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि सभी टीमें शानदार फॉर्म में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *