वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सुनी 108वीं मन की बात, कार्यक्रम के बाद जरूरतमंदों को बांटे कंबल

देहरादून। उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मां की बात के 108वें एपिसोड को धर्मपुर नगर मंडल के बूथ संख्या 134 में कार्यकर्ताओं के साथ सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी मन की बात कार्यक्रम में देश को गुजरात की एक परंपरा से रूबरू करवाया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गुजरात की डायरा परंपरा का जिक्र किया जिसमें एक हास्य कलाकार अपनी बातों से सभी को हंसने पर मजबूर करता है लेकिन वह हास्य कलाकार अंदर से बेहद ही संवेदनशील होता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनोवेशन का हब बन रहे भारत को सभी देशवासियों के लिए एक उपलब्धि बताया है।

मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए इस कार्यक्रम की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की बात कार्यक्रम काफी लोकप्रिय कार्यक्रम है जिसमें देश में काम कर रहे उन लोगों का बार-बार जिक्र किया जाता है जिन्हें अब तक कोई भी पहचान नहीं मिली थी। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2023 भी काफी उपलब्धियां भरा रहा है। जिसमें देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, जी-20 जैसे सफल आयोजन हुए, चंद्रयान-3 की सफलता भी इसी वर्ष हासिल हुई, नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया ओर क्रिकेट वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया।

कारगी चौक पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

धर्मपुर विधानसभा बूथ संख्या 137 में मन की बात कार्यक्रम से शिरकत कर लौट रहे कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक विनोद चमोली ने बढ़ती सर्दी में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 400 जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। दरअसल जब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मां की बात कार्यक्रम में शिरकत करके लौट रहे थे उसे समय कारगी चौक के आसपास उन्होंने कुछ ऐसे निराश्रित लोगों को देखा जो सर्दी के प्रकोप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे जिनके लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तत्काल कंबल का प्रबंध करने के लिए कहा और सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

कैबिनेट मंत्री ने निराश्रित लोगों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि वह सर्दी के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने भी निराश्रित और खुले में सो रहे लोगों के लिए सभी जिलों में रैन बसेरे का इंतजाम किया है और चौक चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *