देहरादून। देहरादून की शकुन एकेडमी में रविवार को रेनबुकन कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें रशिया, भारत, नेपाल और क्रोएशिया की टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान रेनबुकन कराटे डॉ प्रेसिडेंट अमित भट्ट को कराटे की मानक उपाधि और एवीएन सातवीं डेन ब्लैक बेल्ट से भी सम्मानित किया गया।
साल दर साल देहरादून में होने वाली इस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन के इंस्ट्रक्टर अरविंद कोटला हर साल करने आए हैं जिसमें अलग-अलग देशों के कराटे खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं इस साल भी कई छोटे छोटे बच्चों ने कराटे चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाया। रविवार को ही प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के 400 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसका शुभारंभ पूर्व फॉरेस्ट के जयराज सिंह ने किया।
पिछले 25 वर्षों से रेनबुकन कराटे डॉ प्रेसिडेंट अमित भट्ट इस खेल से जुड़े हैं और इसके विकास के लिए काम करते रहते हैं उनके इस योगदान के लिए उन्हें रेनबुकन कराटे में डॉक्टरेट की मानव उपाधि से भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रसिया से आए हुए कोच को सातवां दिन ब्लैक बेल्ट और मुक्ति पद सतपति को एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय रेफरी की उपाधि दी गई।
इस प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह रही कि रसिया नेपाल और क्रोएशिया से जो प्रतियोगी और कोच देहरादून में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंचे थे वह आयोजन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने आयोजकों की जमकर तारीफ की आपको बता दें कि कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हर साल कराया जाता है जो वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की देखरेख में होता है।