देहरादून। उत्तराखंड की गढ़वाल की पारंपरिक पटकथा पर आधारित असगार फिल्म आज दर्शकों के लिए पर्दे पर रिलीज कर दी गई है। रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई जिसमें फिल्म के सभी कलाकार निर्माता और निर्देशक स्क्रीनिंग पर पहुंचे। असगार फिल्म एक हॉरर आधारित फिल्म है जिसने पहले दिन पहले शो से ही दर्शकों के बीच अच्छी खासी जगह बना ली है।
गढ़वाली पटकथा पर आधारित असगार फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है देहरादून के सेंट्रियो मॉल के पीवीआर में रिलीज हुई फिल्म का पहला शो हाउसफुल रहा। उत्तराखंड की पारंपरिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में अभिनव चौहान लीड रोल में है जबकि उनके अपोजिट मानवी पटेल को कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है जो इसके लेखक भी हैं। वही रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने खूब पसंद किया जा रहे हैं।
फिल्म की रिलीज पर अभिनेता अभिनव चौहान ने कहा कि इस फिल्म को पूरी तरह से उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर तैयार किया गया है सारी शूटिंग भी यहीं पर हुई है ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म को आने वाले दिनों में भी लोगों का प्यार यूं ही मिलता रहेगा। वही फिल्म में अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली मानवी पटेल का कहना है कि यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है जिसकी शूटिंग को पूरी यूनिट ने एंजॉय किया है अब यह फिल्म पर्दे पर है और उम्मीद है कि लोगों का प्यार फिल्म को जरूर मिलेगा।